ललित मोदी-सुष्मिता सेन प्रसंग पिक्चर अभी बाकी है!

ललित मोदी-सुष्मिता सेन प्रसंग

पिक्चर अभी बाकी है!

आईपीेल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी की पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन  से शादी के चर्चे जोरों पर है। इन चर्चाओं को हवा तब मिली जब ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के साथ कुछ रोमांटिक फोटो ट्वीट कर लिखा कि दुनिया की सैर करने के बाद लंदन वापस आ गये हैं। परिवार के साथ वह मालदीव और सर्दीनिया गये थे। सुष्मिता को अपनी बेटर हाफ बताते हुए उसके साथ नयी जिंदगी शुरू करने की बात कही। जब मीडिया में उनकी शादी की बात दावानल की तरह फैल गयी तो कुछ मिनटों में ही ललित मोदी ने खुद ट्वीट कर सफाई दी ''हम दोनों एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। अभी शादी नहीं की है। लेकिन शादी भी होगी।ÓÓ सुष्मिता सेन ने भी इस बवंडर के बीच कहा था कि वे रिलेशनशिप में हैं, लेकिन शादी नहीं की है। उन्होंने कहा कि वे 3 बजार शादी करने के बेहद करीब थी, भगवान ने मुझे बचा लिया। सुष्मिता ने रोहमल शॉल को ढाई साल डेट किया। मिस युनिवर्स बनने के बाद सुष्मिता का नाम सबसे पहले फिल्मकार विक्रम भट्ट के साथ जुड़ा था। इसके बाद रणदीप हुड्डा, मुंबई के एक रेस्तरां मालिक ऋतिक भसीन व फिल्म निदेशक मुद्दसर के साथ भी सुष्मिता की डेटिंग होती रही।

भारत में आईपीएल की शुरुआत करने का श्रेय ललित मोदी को है। 2010 में ललित को धांधली के आरोप में आईपीएल कमिश्नर के पद और बीसीसीआई से सस्पेंड कर दिया गया था। मनी लॉन्डिंग केस के बाद 2010 में ललित देश से फरार हो गये थे।


मालदीव, सार्डिनिया की सैर कर लौटे ललित मोदी साथ में सुष्मिता सेन। करोड़ों रुपये के घोटले में फंसे और बीसीसीआई से बहिष्कृत जिन्हें अपना देश छोडऩा पड़ा इन सभी की गुत्थियों और पेचीदगियों से बिलकुल बेखबर कामदेव का जिस पर भूत सवार हो, उसको इन सब छोटी-मोटी वारदातों से निर्लिप्त होना स्वाभाविक है। पूर्व विश्व सुन्दरी और बंग ललना सुष्मिता सेन के आगोश में ललित मोदी के चेहते पर लेकिन शिकन तक नहीं थी।

गत 14 जुलाई को टोर्नेडो से ललित मोदी ने सुष्मिता के साथ अपनी एक अत्यन्त प्रेमपाश में जकड़ी हुई तस्वीर ट्वीट की-''मालदीव, सार्डिनिया में सैर सपाटे के बाद लंदन लौटा हूं। अर्धांगिनी साथ में थी अब अन्त में नया जीवन, सब कुछ नयी शुरुआत। लग रहा है चांद पर जा रहा हूं।ÓÓ इसके तुरंत बाद ब्रेकिंग न्यूज की सुनामी शुरू हो गयी। कुछ घंटों बाद तीन और तस्वीरें और मिला नया ट्वीट-''मामले को साफ कर दूं। शादी नहीं हुई, प्रेमपर्व मना रहा हूं। शादी भी होगी एक दिन।ÓÓ

सन् 2010 से 2022- देश से पलायन के बाद 12 वर्ष निर्विघ्न लन्दन में रातें बितायी ललित ने। इन 12 वर्षों में ललित के प्रत्यार्पण के बारे में कोई विशेष प्रयास किये जाने की जानकारी नहीं मिली। दो वर्ष पहले एक ''आरटीआईÓÓ में जवाब मिला था कि ललित मोदी के खिलाफ सीबीआई की जांच शुरू करने को अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से हरी झंडी नहीं मिली है।

दरअसल सत्ताधारी शिविर के साथ उनका आत्मीय सम्बन्ध कई बार देखने को मिला। बाद में ललित मोदी ने स्वयं यह उजागर किया कि उन पर लगे अभियोग के बोझ को लेकर देश छोडऩे के समय उनकी मदद राजस्थान की (तत्कालीन) मुख्यमंत्री बीजेपी नेत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने की थी। वसुन्धरा के साथ उनके 'सम्पर्कÓ के चर्चे भी जोरों पर थे। रात्रि आठ बजते ही वसुन्धरा से मिलना उन दिनों सम्भव नहीं था।

सिर्फ वसुन्धरा ही क्यों? भारत सरकार ने जब ललित मोदी का पासपोर्ट खारिज कर दिया तो उसे वापस लेने हेतु जब मोदी ने मामला किया, उस वक्त उनके वकील थी पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की सुपुत्री बांसुरी स्वराज। दूसरी तरफ बीसीसीआई की जिस कमिटी ने ललित मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था जिसके परिणामस्वरूप आजीवन मोदी को इस संस्था से वहिष्कृत होना पड़ा, उस कमिटी के शीर्ष स्थान पर थे देश के पूर्व वित्तमंत्री बीजेपी के दिग्गज दिवंगत अरुण जेटली साहब। किन्तु जितने दिनों बीसीसीआई की जांच पूरी हुई उसके तीन वर्ष पहले ही ललित भाग गये।

कैसी विडम्बना थी कि बीसीसीआई की जांच, ईडी, भ्रष्टाचार के संगीन मामले किसी ने भी ललित मोदी को छूने की हिम्मत नहीं की। लन्दन में उन्होंने ऐश किया, मस्ती भरा जीवन जीया। इन्टरपोल की नजर पर मोदी थे लेकिन इन्टरपोल के मुख्य अधिकारी के साथ बैठकर उन्होंने मैच देखा, मजे लिये और उस फोटो को 'साहसीÓ ललित ने ट्वीट भी किया। जिस प्रकार आईपीएल को 'ग्लैमरसÓ बनाया ललित ने जीवन के टेस्ट मैच को भी उसी शान से खेला। सुष्मिता उसी खेल की नयी 'इनिंग्सÓ है।

पिछले कुछ दिनों से सार्डिनिया में घूमते हुए के कई चित्र सुष्मिता ने पोस्ट किये हैं। कुछ लोग यह कह रहे हैं कि ललित से नजदीकियों के चलते भारत लौटने पर सुष्मिता ही कहीं राजनीतिक घेरे में न आ जाये? सुष्मिता के चाहने वाले फैन्स को यह चिन्ता सता रही है। राजस्थान में अगले साल ही चुनाव है तो वहां की राजनीति में भी उत्तेजना आना स्वाभाविक है।

18 वर्ष विश्व सुन्दरी का खिताब लेकर विश्व विजय करने के पश्चात् सुष्मिता की 'बैटिंगÓ में कभी इतने रन नहीं मिले। कई फिल्मों में बस अदाकारी की। विक्रम भट्ट, रणदीप हुड्डा, बन्टी सचदेव, साबिर भाटिया, संजय नारंग से सम्पर्क हुआ पर बॉलीवुड में वह चमक हासिल नहीं हुई। उसकी दो गोद ली हुई सन्तान हैं। उसके पास 22 कैरेट के हीरे को देखकर जब किसी ने सवाल किया, तो टाल दिया। सुष्मिता के पिता सुबीर सेन ने कहा कि ललित से सम्पर्क के बारे में उसे कुछ नहीं पता।

ललित की पत्नी मिनाल को कैन्सर हुआ था और 2018 में उसकी मृत्यु हो गयी। फलस्वरूप वह 'सिंगलÓ है। बंगाल का जंवाई होंगे कि नहीं अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ दिनों में पता चलेगा। चाल्र्स शोभराज यदि जेल में रहते हुए अपनी शादी रचा सकते हैं, एक-दूसरे 'भगोड़ेÓ विजय माल्या यदि विदेश में किसी के गले में वरमाला पहना सकते हैं तो ललित पीछे क्यों रहेंगे? कुछ दिनों पहले ही ललित को लेकर एक पुस्तक प्रकाशित हुई है। उस पर फिल्म बनने की भी बात चल रही है। लगता है अभी पिक्चर बाकी है।



Comments

  1. बहुत खूबसूरत वर्णन

    ReplyDelete
  2. साहित्य मनीषी श्रद्धेय श्री कृष्ण बिहारी मिश्र जी के निबंध बेहया के जंगल में लिखा है' बेहया मन मनुष्य को संस्कार हीन बना देता है ललित मोदी उनमें से एक है

    ReplyDelete
  3. मुझे लगता है कि उनके प्रेम प्रसंगों का रसपूर्ण वर्णन करने की जगह ललित मोदी के प्रत्यार्पण पर गंभीरता से बात होनी चाहिए कि यह शख्स सरकार के हाथों बचकर इतने दिनों से विलासितापूर्ण जीवन कैसे जी रहा है।

    ReplyDelete

Post a Comment